शहर में बिना मास्क के आने वाले लोगों की एंट्री की जाएगी बैन

जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ अब कोरोना से पीड़ित लोगों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। क्योंकि जिले में लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं और बिना सोशल डिस्टेंस व फेस मास्क के ही बाजार की भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं। नियमों का पालन नहीं होने के कारण कोरोना वायरस चेन बनाकर लोगों को अपनी जकड़ में लेता जा रहा है। लेकिन दुकानदार भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और खरीददार बिना मास्क के ही पहुंच रहे हैं।

ऐसे में नगर परिषद ने बाजार में बिना मास्क आने वाले लोगों पर अंकुश लगाने के लिए डीसी को पत्र लिखा है। नगर परिषद ने सिफारिश की है कि शहर के अंदर आने वाले सभी रास्तों पर पुलिस नाके लगाए जाएं और बिना फेस मास्क किसी की भी एंट्री नहीं होने दी जाए। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।

शुरूआत में काेरोना संक्रमण पर था नियंत्रण

शुरूआत में काेरोना संक्रमण पर काफी नियंत्रण था। ऐसे में कम ही एक्टिव केस मिल रहे थे। इस दौरान 6 अप्रैल को पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था और 2 जून को पहली मौत हुई थी। लेकिन इसके बाद भी प्रशासन ने काफी हद तक कंट्रोल किया हुआ था लोग कम ही घरों से बाहर निकल रहे थे। मगर अब अनलॉक होते ही लोगों ने काम धंधा तो शुरू कर दिया साथ ही कोविड 19 नियमों का भी उल्लंघन शुरू कर दिया है। इस कारण पिछले तीन महीनों में कोरोना संक्रमित 19 लोगों की मौत हो गई है। अब जिले में कुल 21 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है।

व्यापारियों बोले-ग्राहकों से हम कैसे लगवाएं मास्क तो नगर परिषद ने लिया फैसला

नगर परिषद ईओ मनोज यादव ने व्यापारियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान सभी से आग्रह किया गया था कि अपनी दुकानों पर आने वाले सभी ग्राहकों को बिना फेस मास्क न आने दे। लेकिन व्यापारियों ने साफ मना कर दिया कि वह कैसे ग्राहकों को फेस मास्क लगवा सकते हैं। ऐसे में खुद नगर परिषद ने ही इस फैसला लेना स्वीकार कर लिया। इसलिए नगर परिषद बिना फेस मास्क शहर में एंट्री नहीं होने देने की योजना बनाई है। इसे मंजूरी के साथ ही लागू करवाने के लिए नगर परिषद ईओ ने उपायुक्त राजेश जोगपाल को पत्र भेज दिया है।

बढ़ते संक्रमण को देख उपायुक्त को पत्र के माध्यम से भेजी सिफारिश : सचिव

उन्होंने व्यापारियों के साथ बैठक की थी। लेकिन व्यापारियों सीधा कह दिया कि वह ग्राहकों को कहकर जबरन फेस मास्क नहीं लगवा सकते। ऐसे में हमने उपायुक्त को पत्र लिखकर सिफारिश की है कि शहर में आने वाले मुख्य रास्तों पर पुलिस नाके लगवा कर बिना फेस मास्क वाले लोगों की एंट्री बंद करवाई जाए। इतना ही नहीं भीड़ पर कुछ हद तक अंकुश लगाने के लिए हमने रविवार को बाजार बंद करवाने की भी सिफारिश की है।'' -प्रशांत परासर, सचिव, नगर परिषद।


EmoticonEmoticon