10 साल में दिसंबर में सबसे ज्यादा दिन का पारा



सर्दी के महीने दिसंबर में शनिवार को दिन का पारा 10 साल में सबसे ज्यादा रहा। नारनौल में यह 31.6 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से 6 डिग्री अधिक है। इससे पहले दिसंबर में नारनौल में 2010 में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री रहा था। हिसार में 17 दिसंबर 1960 को यह 33.6 डिग्री था, जो अब तक का रिकाॅर्ड है। वहीं, रात का तापमान दिन के मुकाबले 4 गुना कम रहा।

भिवानी में यह 7.9 डिग्री पर आ गया। सुबह कुछ इलाकों में धुंध भी छाई। उधर, राजस्थान के चूरू में शुक्रवार को तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 17 साल में दिसंबर का सबसे अधिक है। 5 दिसंबर 2003 काे 33.5 डिग्री तापमान था।

भारतीय मौसम विभाग के चंडीगढ़ सेंटर के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल का कहना है कि 7 से 9 दिसंबर के बीच पहाड़ों पर बर्फबारी होगी। इससे मैदानों में ठंड फिर बढ़ने लगेगी। हरियाणा में 13 व 14 दिसंबर को बादल छाएंगे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। उधर, बुरेवी तूफान के चलते शनिवार को दक्षिणी राज्यों में बारिश हुई है।



EmoticonEmoticon