जींद में शार्ट सर्किट से ऑयल मिल में लगी आग


पुरानी अनाज मंडी में राजकीय प्राथमिक स्कूल के पास स्थित बजरंग ऑयल मिल में बीती रात आग लग गई। आग लगने से मिल में रखा सामान जलकर राख हो गया। जिससे मिल मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ हैं। 

फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बजरंग ऑयल मिल के मालिक विनोद जैन ने बताया कि बीती रात उनके मिल में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी और देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। जिससे मिल में रखा सामान धूं-धूं कर जलने लगा। आग लगने की सूचना उनके द्वारा जुलाना फायर बिग्रेड के कर्मचारियों को दी। सूचना पाकर फायर बिग्रेड कर्मी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक अधिकतर सामान जलकर राख हो गया था। 

मिल मालिक विनोद का कहना है कि मिल में आग लगने के कारण चार क्विंटल सरसों का तेल, 20 क्विंटल गेहू, पांच क्विंटल बाजरा, दस क्विंटल चावल, दस क्विंटल खल, 20 क्विंटल मशीन तेल के अलावा कपास, जीरी, तिल व तिलों का तेल जल गया। इसके अलावा आग के कारण मिल की छत और मशीनें भी जल गई। जिससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ हैं। 

मिल मालिक ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएं। ताकि आग के कारण हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।


EmoticonEmoticon