व्हाट्सएप ग्रुप में लावारिस पशु को लेकर हुआ विवाद, मेयर के खिलाफ भड़के पार्षद


हिसार। वार्ड नंबर 17 स्थित पटेल नगर के व्हाट्सएप ग्रुप में लावारिस पशु की फोटो डालने के बाद उपजे विवाद से दुकानदारों से लेकर पार्षद व मेयर तक में खींचतान हो गई। एक दुकानदार ने पार्षद पर अपने साथी से फोन करवाकर धमकी देने के आरोप लगाते हुए जान का खतरा भी बताया। वहीं, पार्षद ने तो सीधे मेयर के इशारे पर उनके खिलाफ साजिश रचने की कोशिश का आरोप लगा दिया। हालांकि, मेयर ने इस मामले को पार्षद और पटेल नगर के दुकानदार के बीच का आपसी मामला बताते हुए खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है।

यह था मामला
दरअसल, पटेल नगर वार्ड 17 नाम से व्हाट्सएप पर ग्रुप बना हुआ है। इसमें क्षेत्र के कई लोग शामिल हैं। इस ग्रुप में शुक्रवार शाम को एक किराना दुकानदार ने लावारिस गाय की फोटो डाल दी। फोटो डालते ही संदीप सरदाना नामक ऑप्टिकल दुकानदार ने पार्षद डॉ. महेंद्र जुनेजा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए। उन्होंने लिख दिया कि जब तक पटेल नगर को एक अच्छा व दबंग एमसी नहीं मिलता, तब तक हालत ऐसी ही रहेगी। इसके बाद ग्रुप में पार्षद के विरोधी और समर्थकों के बीच बहस शुरू हो गई।

मामला पार्षद के संज्ञान में भी पहुंचा।
दुकानदार का आरोप - पार्षद के इशारे पर दीं गालियां
दुकानदार संदीप सरदाना का कहना है कि वह वार्ड की समस्याओं को समय-समय पर उठाते रहे हैं। व्हाट्सएप ग्रुप में लिखने के कारण पार्षद के एक साथी ने रात को फोन करके धमकी दी कि दुकान में बंदे भेजूंगा, चश्मे बनवाऊंगा और पैसे नहीं दूंगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्षद के इशारे पर उन्हें गालियां दी गईं। इसके बाद उन्होंने मार्केट एसोसिएशन के प्रधान को जानकारी देकर मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया है।

पार्षद बोले - आरोप निराधार
वहीं, पार्षद डॉ. महेंद्र जुनेजा का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए आरोप निराधार हैं। मेरे ऐसे संस्कार नहीं है। गायों को लेकर मेयर को लिखकर दिया हुआ है। आरोप लगाने वाला मेयर का भाई है। वह अपने भाई को कहने की बजाय मुझ पर आरोप लगा रहा है। मेरे साथ वार्ड की जनता है। उन्होंने बताया कि इसी जनता के भरोसे वह अगला विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे।

पार्षद और दुकानदार की आपसी लड़ाई
यह पार्षद व दुकानदार की आपसी लड़ाई है। सरनेम एक जैसा होने से मेरा भाई नहीं हो जाता है। मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। पार्षद डॉ. जुनेजा की समस्याओं को लेकर शिकायतें हैं, उनको दूर करेंगे।
-गौतम सरदाना, मेयर, नगर निगम।


EmoticonEmoticon