कुरुक्षेत्र जिला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक महिला सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने दी। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी 2020 दीप सिंह द्वारा थाना शहर थानेसर में दर्ज करवाए गए मामले की जांच अपराध शाखा-2 के निरीक्षक मलकीत सिंह की देखरख में उप निरीक्षक जीत सिंह हवलदार रणदीप सिंह, सिपाही महेश की टीम ने आरोपी विशाल निवासी सिरसमा को टी-प्वाइंट सिरसमा से काबू करके गिरफ्तार किया था।
पूछताछ पर आरोपी ने इस प्रकार की करीब 15 वारदातें करनी कबूल की। उसने पुलिस को यह भी बताया कि इन सभी धोखाधड़ी के मामलों में उसके साथ रविन्द्र व एक महिला भी शामिल है। पुलिस को सूचना मिली कि इन वारदातों में शामिल रविन्द्र व उसकी साथी महिला इस समय जेल में बंद है, जिन्हें माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जांच शुरु की। इस प्रकार की करीब डेढ़ दर्जन धोखाधड़ी की वारदातें आरोपियों ने स्वीकारी है। जांच करते हुए पुलिस ने आरोपियों से 12 वारदातें सुलझाई। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया है।
EmoticonEmoticon