सिर में जुँए हो जाना शर्मिन्दगी का कारण बन सकता है, सिर में जुँए हो जानिये उपचार
लहसून:
लहसून की गंध बहुत तीखी होती है, अगर इसे पिसकर बालों में लगाया जाएं और घंटे भर बाद धो लिया जाएं, तो सारे जूं मरकर निकल जाते हैं। आप चाहें तो इस पेस्ट में नींबू का रस भी मिला सकते हैं।
सफेद सिरका:
सोने से पहले, सफेद सिरका लें और उसके अपने बालों पर लगाएं, ठीक उसी तरह जैसे आप अपने बालों में तेल लगाती हैं। लगाने के बाद आप तौलिया से अपने सिर को कवर कर लें और रात भर लगा रहने दें। सुबह उठकर सिर धो लें। जब आप शैम्पू करने के बाद कंघी करेगी, तो सारे जूं अपने आप बाहर आ जाएंगे।
बेबी ऑयल:
आपको जानकर आश्चर्य होगा, लेकिन अगर आप बेबी ऑयल लगाकर सुबह-सुबह बालों में कंघी करें, तो काफी सारे जूं खींच आते हैं। इसकी जगह आप बादाम तेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
जैतून तेल के साथ कंघी करें:
जूं होने पर जैतून का तेल लगाकर कंघी कर लें। जैतून का तेल सप्ताह में तीन बार लगाएं, जिससे आपको जूं नहीं होगें।
नमक:
जूं होने पर नमक काफी कारगर सामग्री होती है। पांच चम्मच नमक लें और आधा कप सिरका में घोल लें। इस मिश्रण को अपनी खोपड़ी पर लगाएं और शॉवर कैप लगा लें। दो घंटे तक ऐसे ही रहने दें। इसके बाद बालों को धोकर कंघी कर लें। तीन दिन में आपको अच्छे रिजल्ट मिल जाएंगे।
पेट्रोलियम जैली:
पेट्रोलियम जैली में ऐसे गुण होते हैं जो जूं को चिपका लेती है जिससे जूं का दम घुट जाता है और वह निकल जाती हैं। रात में सोने से पहले पेट्रोलियम जैली को लगा लें और रात भर लगा रहने दें। बाद में सुबह कंघा करें, ढ़ेर सारे जूं निकलेगें।
जरूरी ऑयल ट्रीटमेंट:
जैतून के तेल और एल्कोहल को मिला लें। इस मिश्रण को अपने सिर पर लगाएं और रात भर लगा रहने दें। इसके बाद, सुबह सिर धो लें। आप चाहें तो नीम का तेल, लौंग का तेल, दालचीनी का तेल आदि प्रकार के तेलों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
ट्री टी ऑयल:
ट्री टी ऑयल एक प्राकृति इनसेक्टीसाइड होता है जो जूं को आसानी से बालों से हटा सकता है। इस ऑयल में गरी का तेल मिलाएं और बालों में सिरों पर लगाएं। आधे घंटे तक सिर में लगा रहने दें और बाद में सिर को धुलकर अच्छे से कंघी करें।
मेयोनेज़:
मेयोनेज़ में जूं को मारने के गुण होते हैं। इसे पीसकर सिर में लगाएं और थोड़ी बाद धो लें, जिससे जूं मर जाते हैं और निकल जाते हैं।
मक्खन:
मक्खन को ब्रेड की बजाय अपने बच्चे के सिर पर लगाएं, रात भर लगा रहने दें और सुबह धो लें। इससे आपको जूं की समस्या से राहत मिलेगी।
बेकिंग सोडा:
बेकिंग सोडा, जूं निकालने में काफी कारगर होता है। इसमें जैतून का तेल मिला लें और इसे अच्छी तरह सिर में लगा लें। रात भर लगा रहने के बाद सुबह धो लें।
.
गरी का तेल और सेब का सिरका:
यह उपाय थोड़ा मंहगा है लेकिन बहुत कारगर है। गरी के तेल और सेब के सिरके को बराबर मात्रा में मिला लें और लगा लें। बाद में बालों को अच्छी तरह धुल लें और कंघी करें।
EmoticonEmoticon