सपने में सांप देखना मतलब शकुन या अपशकुन

सपने में सांप देखना मतलब

सपने में सांप देखना शकुन या अपशकुन हिंदी में जानिए क्या आपके सपने में सांप दिखता है तो इसका मतलब क्या है कि आपके जीवन में क्या घटना होने वाली है या क्या बदलाव आने वाले है जानते है |




कहते है की आपका सुबह देखा हुआ सपना सच होता है जो आपके सुबह के ४ से ६ बजे के दौरान आता है |
कई बार ऐसा होता है की हमारी बॉडी हमारे शरीर में होने वाले बदलाव को पहले ही महसूस कर देती है ठीक उसी तरह हमारे दिमाग की बात है हमारा मन हमें कुछ संकेत देता है की आपके जीवन में क्या बदलाव होने वाले है सपनो की मदत से .
कई बार सपने अपने संकेत को दर्शाने के लिए आते है कई बार अपने दिन भर मन में होने वाले विचारों से आते है | तो आज हम सपने में सांप देखना मतलब क्या है जानेंगे

रात को आने वाले ख्वाब में सांप को देखना डरावना और मन को बैचैन करने वाला होता है आखिर मेरे सपने में सांप देखने का क्या मतलब है. आज हम आपको बताएँगे सपने में सांप देखना शकुन या अपशकुन में जानते है अलग अलग सपने आपके दिमाग में आते है जब आप सोते हो –

सपने में सांप देखना मतलब शकुन या अपशकुन :

  • सपने में सांप के साथ खेलना मतलब :

    अगर आप सपने में सांप के साथ खेल रहे हो तो आपका अंदाज आशिकाना है और आपको आपकी सेक्स यानिकी सम्भोग शक्ति की इच्छा बड़ी मजबूत हो रही है | इसके लिए आपको सम्भोग कर लेना चाहिए वर्ना आपका किसी अन्य काम करने में मन नहीं लगेगा


    सपने में सांप का काटना मतलब :
    अगर आपके सपने में सांप काटता है तो आपको संभलकर रहना चाहिये आपके जीवन में ऐसा कुछ होने वाला है जिसका आपको कोई अंदाजा नहीं है




    सपने में सांप मारना या में सांप  को पकड़ना :
  • अगर आप आपने सपने में सांप को पकड़ते हो और या फिर सांप को मारते हो तो इसका मतलब है की आपके जीवन में आप बहुत बड़ी जित हासिल करने वाले हो |
  • ख्वाब में सांप से डरजाना मतलब :

    यदि आप अपने सपने में सांप से डर जाते हो इसका मतलब है आपको आपका कोई करीबी वाला ही आपका विश्वासघात करेगा |
  • सांप और नेवले की लड़ाई देखना :

    यदि आपके सपने में सांप और नेवले की लढाई आपको दिखती है तो इसका मतलब यह है की आपको कोर्ट कचेरी के चक्कर लगाने पद सकते है |
  • नींद में सांप छत से गिरते हुए दिखना :

    इसका मतलब यह है की आपके घर में किसीको बीमारी हो सकती है |
  • नींद में सांप के दात दिखना :

    यदि आपके नींद में सांप के दात दीखते है तो आपको आपका नजदीकी रिश्तेदार आपको धोखा देने वाला है या फिर आपको नुकसान पहुचाने वाला है|
  • सांप का बिल में जाना :

    यदि आपके सपनो में सांप अपने बील में जाते हुए दिख रहा है तो यह सुभ शकुन है की आपको जल्द ही धन संपत्ती मिलने वाली है |
  • सपने में बड़ा सांप दिखना मतलब:

    यदि आपके सपने में बड़ा सांप नजर आरहा है तो आपका जीवन संकट में है और अगर आप इस सांप के चंगुल से निकल जाते हो या उसे मार देते हो तो आपके जीवन में आने वाले बड़े संकट से आप बचने वाले हो|
  • सपने में सफ़ेद सांप का दिखना :

    यदि आपके सपने में सफ़ेद नाग का दर्शन होता है तो आपके घर में सुख शान्ति रहने वाली है और कोई खुश खबरी आने वाली है |


EmoticonEmoticon