मोस्ट एलिजिबल गुजराती गर्ल, हॉट बिजनेस वूमन और ग्लैमरस पायलट ये कुछ ऐसे टाइटल हैं जो निशिता शाह के लिए यूज होते रहे हैं। रोचक बात यह है कि निशिता इन सभी मानकों पर एक साथ खरी उतरती रही हैं।
मॉजूदा दौर में वह 3.5 हजार करोड़ से ज्यादा का बिजनेस एंपायर संभाल रही हैं। आइए जानते हैं ग्लैमर और टैलेंट का बेजोड़ नमूना निशिता शाह की ग्लैमरस जिंदगी और बिजनेस के बारे में.
निशाता शाह का टैलेंट फोर्ब्स जैसी प्रतिष्ठित बिजनेस मैगजीन भी मान चुकी है। 2008 में फोर्ब्स उन्हें नेक्स्ट जनरेशन बिलेनियर बता चुकी है।
फोर्ब्स ने निशिता के साथ गोल्फर टाइगर बुड्स और टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क को भी जगह दी थी। ऐसे में यह माना जा सकता है कि निशिता में जरूर कोई खास बात होगी।
फोर्ब्स की ओर से जारी 2016 की लिस्ट में निशिता को थाईलैंड का 42वां सबसे अमीर शख्स बताया गया है।
वहीं महिला होने के लिहाज से बात की जाए तो वह थाईलैंड की पांचवीं सबसे अमीर महिला हैं।
फोर्ब्स ने निशिता की कुल संपत्ति करीब 3.5 हजार करोड़ रुपए बताई है।
फोर्ब्स की 2016 की लिस्ट में निशिता को थाईलैंड की 5वीं सबसे अमीर महिला बताया गया है।
EmoticonEmoticon