हरियाणा की बेटी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड-2017 का ताज अपने नाम कर लिया है। उन्होंने शनिवार को चीन के सान्या शहर में हुए रंगारंग कार्यक्रम में दुनियाभर की 118 प्रतियोगियों को पछाड़ा। 17 साल बाद देश के हिस्से यह खिताब आया है। प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिस मैक्सिको और तीसरा स्थान मिस इंग्लैंड को मिला। अपने नाम का एलान होते ही मानुषी की आंखें छलछला गईं। उन्हें पिछले साल की विजेता मिस प्यूर्टोरिको स्टेफनी डेल वैले ने ताज पहनाया। उन्हें ब्यूटी विद पर्पज का भी खिताब दिया गया। हरियाणा के झज्जर जिले के बामनोली गांव की रहने वाली 20 वर्षीय मानुषी इस समय सोनीपत के भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। उनके माता-पिता दिल्ली में रहते हैं। जवाब से किया लाजवाब फाइनल राउंड में ज्यूरी सदस्यों ने मानुषी से पूछा कि किस पेशे में सबसे ज्यादा वेतन मिलना चाहिए और क्यों। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मां को सबसे ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए। जहां तक वेतन का सवाल है तो इसके लिए उन्हें नकद में वेतन नहीं बल्कि सम्मान और प्यार मिलना चाहिए।
समस्त हरियाणा समाचार - Hindi News of Samast Haryana
समाचार
हरियाणा की बेटी मानुषी छिल्लर - मिस वर्ल्ड-2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
EmoticonEmoticon