हिसार - नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी राजगुरू मार्किट में अपनी टीम के साथ अतिक्रमन को हटाने के लिए पहुचे। व्यापारियों ने नगर निगम के अधिकारियों की टीम को देख कर व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग को मौके पर बुलाया। बजरंग दास गर्ग ने व्यापारी व अधिकारियों की मींटिग की अध्यक्षता करी। व्यापारियों ने अपनी समस्या दिपावली के त्यौहार पर दुकान के बरामदों में समान लगाने बाबत बजरंग दास गर्ग व नगर निगम के अधिकारियों के समक्ष रखी। व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने नगर निगम कमीश्नर से बातचीत करके दिपावली के त्यौहार पर व्यापारियों को अपना समान बरामदे में लगाने की इजाजत देने के लिए कहा। श्री गर्ग ने कहा की दिपावली देश में सबसे बड़ा त्यौहार होता हैं। इस त्यौहार की हर दुकानदारों को इंतजार होती है कि दिपावली के त्योहार पर सामान की ब्रिकी अच्छी होगी और हर दुकानदार अपने समान का डिसपले बरामदे में करना चाहता हैं। क्योंकि काफी दुकानों के साईज बहुत छोटे होते है और त्योहार के समय उनकी दुकान में समान रखने व डिसपले करने की जगह नहीं होती इस लिए दिपावली जो त्योहार पर दुकानों के बरामदे में समान लगाने की इजाजत सरकार व जिला प्रशासन को देनी चाहिए। ताकि व्यापारी खुलकर व्यापार कर सके व समान खरीदारी करने वालक उपभोगता को भी सामान खरीदारी में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए।
समस्त हरियाणा समाचार - Hindi News of Samast Haryana
समाचार
नगर निगम कर्मचारी अतिक्रमन को हटाने के लिए पहुचे!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
EmoticonEmoticon