राज्य में अगले 5 साल में एक लाख पदों पर होंगी भर्तियां, मुख्यमंत्री खट्टर



प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उन्हें सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। क्योंकि राज्य सरकार अगले 5 साल में एक लाख पदों पर भर्ती करने की तैयारी कर रही है। खुद सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पहले के पांच साल में करीब 85 हजार पदों पर भर्तियां की है। अगले 5 साल में एक लाख पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी।

हरियाणा निवास में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि पिछले छह वर्षों में आईटी के जरिए सरकारी तंत्र में पारदर्शिता लाने व व्यवस्था में परिवर्तन लाने की पहल की है। इस कड़ी में काफी हद तक सफलता मिली है। चाहे वह मैरिट के आधार पर भर्तियां करने की बात हो या शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी। सीएम ने कहा कि जो मैरिट के आधार पर कर्मचारी भर्ती किए गए हैं, निश्चित रूप से वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और भ्रष्टाचार से दूर रहेंगे।

शहर में 12 दिन रहेगा जल संकट



शहर वासियाें काे अभी 12 दिनाें तक पानी संकट झेलना हाेगा। वर्तमान हालात पर बात करें ताे 6 क्षेत्र ऐसे हैं जहां पिछले 15 दिनाें से पानी नहीं पहुंच रहा है। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी आपूर्ति के लिए लगाए गए टैंकर नाकाफी हैं, इसलिए कई ऐसे इलाके हैं जहां लाेग अपनी जेब से पानी खरीद कर पी रहे हैं और अन्य काम में ले रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि नहराें की मरम्मत और साफ सफाई के चलते जिले में नहरबंदी की गई है। इसके कारण पिछले दाे सप्ताह से पानी की सप्लाई आधी हाे गई है। नहरबंदी से पहले शहरवासियाें काे राेजाना दाे समय 7 कराेड़ लीटर पानी की उपलब्धता हाेती थी। वर्तमान में यह मात्रा आधी रह गई है। नहर बंद हाेने के बाद जलघराें में पानी नाममात्र बचा है। महावीर काॅलाेनी की बात करें ताे यहां पानी के टैंकाें में आधे से कम पानी है।

इन क्षेत्राें में है ज्यादा समस्या

न्यू माडल टाउन, विशाल नगर, डीसी-एमसी काॅलाेनी, मिल गेट से आगे का कुछ क्षेत्र, विजय नगर, जवाहर नगर, कैमरी राेड व ताेशाम राेड का क्षेत्र शामिल हैं।

चार जलघरों से होने वाली वाटर सप्लाई

शहर और माडल टाउन क्षेत्र के लिए महावीर काॅलाेनी जलघर से पानी मिलता है। चूंकि स्काडा शुरू हाे गया है ताे मिल गेट, सब्जी मंडी, ऑटाे मार्केट और अनाज मंडी काे यहीं से पानी मिलता है। इनके अलावा कैमरी राेड, सेक्टर 14 के सामने, ताेशाम राेड व आजाद नगर में जलघर बना हुआ है।

ट्यूबवेल अभी नहीं हुए शुरू

शहरवासियाें काे अधिक पानी पहुंचाने की एवज में महावीर काॅलाेनी जलघर परिसर में दाे नए टयूबवेल लगाए गए हैं। लेकिन अभी तक चालू नहीं हाे पाए। इससे भी पानी की दिक्कत कम नहीं हाे रही है।

1. महाबीर कॉलोनी जलघर

महाबीर कॉलोनी जलघर से नियमित दिनाें में रोज 40 लाख गैलन पानी की सप्लाई की जाती है। 800X400 फीट में बने जलघर की क्षमता 5 करोड़ गैलन है एक लाख की आबादी को यहां से पानी मिलता है। इस जलघर से महीनेभर तक नहर की सप्लाई पहुंचती है।

2. स्काडा जलघर

यहां से रोज 10 लाख गैलन पानी की सप्लाई होती है। इस जलघर से करीब 30 हजार की आबादी को पानी मिलता है। यहां से महीने भर मिलगेट, सूर्य नगर, बीबीएमबी आदि क्षेत्रों को पानी दिया जाता है।

3. कैमरी रोड

जलघर से करीब 20 लाख गैलन पानी की सप्लाई होती है। यहां से 60 हजार लोगों तक पानी सप्लाई किया जाता है। इस जलघर में 3.80 करोड़ गैलन पानी स्टोरेज किया जाता है। यहां 14 दिनों तक पानी को स्टोरेज किया जा सकता है।

पिता को कॉल किया-ये मुझे मार देंगे - पहुंचे तो मिली लाश

गांव किवाना में शादी के 6 महीने के बाद ही एएनएम की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। एएनएम ने कुछ देर पहले ही कॉल कर पिता को बताया था कि पति परेशान कर रहा है। तभी कॉल कट गई। 2 घंटे बाद मायका पक्ष के लोग घर पहुंचे तो उसका शव कमरे में फर्श पर पड़ा था। गले पर निशान था। मायका पक्ष का आरोप है कि पति फॉर्च्यूनर गाड़ी और शहर में प्लॉट के लिए प्रताड़ित करता था।

उसने ही गला घोंटकर हत्या कर दी है। पुलिस पति के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। बागाेत, महेंद्रगढ़ के रहने वाले धर्मेंद्र ने थाना समालखा में शिकायत दी। बताया कि वह किसान हैं। 20 साल की बेटी आंचल ने मेडिकल से 12 की थी। उसके बाद एएनएम का काेर्स किया था। 2 मार्च 2020 काे उन्हाेंने बेटी आंचल की शादी समालखा के गांव किवाना के रहने वाले दीपक से की थी।

उन्हाेंने शादी में कार आदि सभी सामान बढ़-चढ़कर दिया था। शादी के दाे दिन बाद से ही दीपक ने बेटी का जीना दुश्वार करना शुरू कर दिया। कहता था कि तू अपने पिता से फॉर्च्यूनर लेकर आ। मुझे शहर में एक प्लाॅट भी दिलवा। नहीं ताे मैं तुझे मारकर दूसरी शादी कर लूंगा। वह चुपचाप सहती रही। इससे दीपक के उस पर अत्याचार बढ़ते ही गए। वह मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। शराब पीकर मारपीट करता था।

पिता ने कहा- बेटी का शव नहीं देखने दिया, बुलाई पुलिस

पिता ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे बेटी ने उन्हें काॅल किया था। वह राे रही थी। कह रही थी कि ये मुझे मार डालेंगे। जल्दी आ जाओ। उसके बाद अचानक की काॅल कट गया। उन्हाेंने उसे काॅल किए लेकिन नहीं उठा। दाेपहर करीब 1:30 बजे पति ने काॅल कर बताया कि आंचल की तबीयत खराब हाे गई है। वह उसे अस्पताल ले जा रहे हैं। वह तत्काल ही बेटी के घर के लिए निकल गए। दीपक ने उन्हें घर में नहीं घुसने दिया। बाेला कि उसकी हार्ट अटैक से माैत हाे गई है लेकिन शव नहीं देखने दिया। उन्हाेंने काॅल कर समालखा पुलिस काे बुला लिया। पुलिस कमरे में गई ताे शव कमरे में जमीन पर पड़ा था। गले में दुपट्टा लिपटा था। गले पर निशान भी था।

दादा ने पुलिस काे बताया कि इन्हीं लाेगाें ने की हाेगी हत्या

परिजनाें ने बताया कि आराेपी घर से भाग गया। तभी उसके दादा खड़ग सिंह वहां आ गए। उन्हाेंने आराेप लगाते हुए कि इन्हीं लाेगाें ने दादी काे मार डाला था। आंचल की हत्या भी इन्हीं ने की हाेगी। पुलिस ने खड़ग सिंह के बयान दर्ज कर लिए। एसएचओ अंकित ने बताया कि पिता की शिकायत पर दीपक के खिलाफ धारा 304बी के तहत केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर धाराओं में बदलाव किया जा सकता है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

आईसीआईसीआई बैंक के बाहर 31.50 लाख रुपए लूटकर भागे बदमाश



शहर के शिप्रापथ इलाके में शनिवार दोपहर रीको इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बाहर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर साढ़े 31 लाख रुपए लूट लिए। यह रकम दो बक्सों में भरी हुई थी। दोपहर करीब 2 बजे यह वारदात तब हुई जबकि एक निजी सिक्यूरिटी कंपनी की गाड़ी आईसीआईसीआई बैंक से कैश को लेकर दूसरी ब्रांच जा रही थी। फायरिंग में सिक्यूरिटी गार्ड कमल सिंह गुर्जर के गोली लगी, जबकि दूसरे कर्मचारी भीम सिंह पर बदमाशों ने गाड़ी चढ़ा दी। इससे दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

लूट की यह पूरी वारदात दिनदहाड़े महज करीब 1 मिनट के भीतर हुई। वारदात का पता चलने पर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा, डीसीपी साउथ मनोज कुमार चौधरी सहित सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दी गई। इस दौरान पुलिस को लुटेरों की कार शहर के मुहाना इलाके में एक अपार्टमेंट के बाहर लावारिस हालत में खड़ी मिल गई। इसमें लूटे गए बक्से और सिक्यूरिटी गार्ड की रायफल भी रखी थी।

इस कार में टैक्सी नंबरों की एक रजिस्ट्रेशन प्लेट भी रखी नजर आई। बक्सों में भरे रुपयों को बदमाश अपने साथ कपड़े के बैगों में भरकर भाग निकले। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिनमें बदमाश भागते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने हेलमेट लगा रखा है। उनके पास लाल व काले रंग का बैग भी दिखाई दे रहा है। माना जा रहा है कि जो कार बदमाश लेकर आए थे। वह चोरी की हो सकती है।

दोपहर 2 बजे हुई लूट की वारदात

निजी सिक्यूरिटी कंपनी के मैनेजर ने बताया कि रीको इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बाहर यह वारदात हुई। बैंक एक बिल्डिंग में स्थित है। दोपहर करीब 2 बजे वे दो बक्सों में कैश भरकर किसी अन्य बैंक में ले जा रहे थे। इस बक्से को सिक्यूरिटी गार्ड कमल सिंह व कर्मचारी भीम सिंह ने उठाकर रखा था। वे ज्योंही बिल्डिंग के मुख्य दरवाजे तक पहुंचे। तभी कार में सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इससे एक गोली कमल सिंह के लगी। वह घायल होकर गिर पड़ा।

तब बदमाशों ने रुपयों से भरे दोनों बक्सों को उठाया और अपनी कार में रख लिया। वे भागने लगे तभी कर्मचारी भीम सिंह उन्हें रोकने कार के सामने आ गया तो बदमाश उसके ऊपर से कार चढ़ाकर ले गए। इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। इससे पहले बदमाशों के कार से भागते वक्त सिक्यूरिटी कंपनी के कैश वेन में सवार एक गार्ड ने बदमाशों की कार पर फायरिंग की। इससे उसके शीशे टूट गए।

डाटा कांड - गांव के ही दोस्त को शराब पिलाई फिर मारकर जलाया और दूसरी कार से पहुंचा छत्तीसगढ़



दोस्त ने खुद के बीमा क्लेम पाने के लिए ली थी जान।

कारोबारी राममेहर की कार में जला व्यक्ति उसका ही जानकार रमलू निकला। 1.60 करोड़ रु. का बीमा क्लेम लेने के लिए राममेहर ने खुद को मरा घोषित करने के लिए रमलू को मार डाला। हत्या करने के बाद राममेहर ने अपनी कार को आग लगा दी। कार में रमलू का शव ड्राइवर के साथ वाली सीट पर था। यह खुलासा राममेहर ने पुलिस की पूछताछ में किया है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से हांसी लाने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पूछताछ के लिए 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

हांसी के एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि कार में जला शव राममेहर के डाटा के युवक रमलू का था। राममेहर उसे शाम को गांव से लाया था। शाम से ही दोनों ने शराब पीना शुरू कर दिया। तीन जगह शराब पी। वारदात स्थल पर फिर शराब पी और राममेहर ने गला दबाकर रमलू को मार डाला। रमलू कार में उसके साथ वाली सीट पर बैठा था। रमलू को मारने के बाद राममेहर ने कार के फ्यूल टैंक से डीजल निकाला। डीजल निकालने के लिए वह पाइप साथ लाया था। कार स्टार्ट रख डीजल छिड़का और आग लगा दी।

वारदात के बाद वह पैदल ही ढाणी कुतुबपुर गया। वहां उसने एक कार खड़ी की हुई थी। उसमें दो साथियों को लेकर छत्तीसगढ़ के लिए निकल गया। ढाणी कुतुबपुर में उसका कोई पुराना कर्मचारी रहता है। बिलासपुर में वह परिचित के पास रुका। परिचित को बताया कि वह खेती करना चाहता है और जमीन खरीदने आया है। पुलिस ने आरोपी राममेहर पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। रिमांड के दौरान राममेहर से बिलासपुर जाने के लिए इस्तेमाल कार, बरामद हुए मोबाइल नंबर, एटीएम कार्ड, घटना में अन्य किन-किन व्यक्तियों की संलिप्तता रही है, आदि के बारे में पूछताछ की जाएगी।

कबूलनामा: परिवार को झूठी सूचना दे वारदात कर खेतों के रास्ते निकल गया

मेरी आर्थिक स्थिति खराब है। एक से डेढ़ करोड़ रुपए के कर्ज में डूब गया। फैक्ट्री में नुकसान हो रहा था। कर्ज चुकाने के लिए पीएनबी और एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लिए। कुछ प्राइवेट लोगों से भी पैसा उठा रखा है। कर्ज में डूबने के बाद आत्महत्या करने के बारे में भी सोची। लेकिन जुलाई में बीमा पॉलिसी खरीदी और खुद को मरा घोषित कर बीमा क्लेम लेने का प्लान बनाया। 6 अक्टूबर को बैंक से 10.90 लाख रुपए निकलवाए। कुछ रकम एक महिला मित्र को दी। दूसरी महिला मित्र के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर किया। बाकी पैसे छिपा दिए। मैंने घरवालों को रात 11:30 बजे झूठी सूचना दी थी कि 2 बाइक व 1 गाड़ी महजद-भाटला रोड पर पीछे लगे हैं। मेरे को मारेंगे व पैसे छीनेंगे। रमलू की हत्या के बाद गाड़ी में अपनी पहचान के लिए लॉकेट डालकर कार को आग लगा दी। कार के जलने के बाद मैं मौके से खेतों के रास्ते पैदल चला। रास्ते में नए मोबाइल नंबर का प्रयोग करके अपने साथियों से सामान पैक करके तैयार रहने को कहा। ढाणी कुतुबपुर में पहले से कार खड़ी कर रखी थी। वहां से कार में अपने साथियों के साथ सवार होकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचा। वहां हांसी पुलिस ने मुझे काबू कर लिया। -जैसा आरोपी राममेहर ने पुलिस को पूछताछ में बताया.

ढाणी कुतुबपुर में खड़ी कर रखी थी महिला मित्र की कार

एसपी ने बताया कि राममेहर ने ढाणी कुतुबपुर में जो कार खड़ी कर रखी थी, वह उसकी महिला मित्र के नाम पर है। कार में जो दो लोग उसके साथ छत्तीसगढ़ गए थे, उन्हें राममेहर द्वारा जघन्य घटना को अंजाम देने की जानकारी थी, ऐसा पुलिस की अभी तक की छानबीन में नहीं आया है। वारदात को अंजाम देने के बाद राममेहर नए नंबर से फोन कर रहा था। वह हांसी की महिला मित्र के संपर्क में था। पुलिस को उसी से राममेहर के बारे में सुराग लगा। महिला से पुलिस ने पूछताछ की है।

रमलू के 6 बच्चे हैं, शव का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा

28 वर्षीय रमलू बावरिया समाज से ताल्लुक रखता था। उसके तीन बेटे व 3 बेटियां हैं। रमलू की हत्या 6 अक्टूबर की रात को हुई। परिवार का कहना है कि रमलू डेरू बजाता था। वह कई-कई दिन बाहर रहता था। उसके लापता होने का शक नहीं हुआ, इसलिए पुलिस को काेई शिकायत नहीं दी थी। रमलू शराब पीने का आदी था। राममेहर भी शराब पीने का आदी था। इसलिए वह शराब के लालच में साथ चला गया होगा। शिनाख्त के लिए पुलिस शव का डीएनए टेस्ट कराएगी।

परिजन लेट क्यों आए, इस पर छानबीन जारी

राममेहर द्वारा हत्या कर शव जलाने के मामले में पुलिस गहन छानबीन कर रही है। अभी तक की छानबीन में परिवार के किसी सदस्य की संलिप्पता सामने नहीं आई है। परिजनों ने पुलिस को देर से क्यों सूचना दी और खुद क्यों देरी से वारदात स्थल पर पहुंचे, पुलिस इसकी छानबीन करेगी। छानबीन में पुलिस को किसी तरह की मिलीभगत के सबूत मिले तो कार्रवाई होगी। अभी तक सामने आया है कि राममेहर के पास घर, दुकान और फैक्ट्री के अलावा 13 एकड़ जमीन है।