बेरोजगार युवाओं को मारुति सुजुकी कंपनी में अच्छे वेतन पर नौकरी का मौका मिलने जा रहा है। कंपनी की ओर से लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद चयनित युवाओं को करीब 20854 रुपये वेतन मिलेगा।
कैंपस इंटरव्यू में प्रदेश भर से पात्र छात्र हिस्सा ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी की उम्र 18 से 25 साल रुपये तक होनी चाहिए। कंपनी के प्रतिनिधि 27 मई को हिमालयन आईटीआई लग बलियाणा (परागपुर) में साक्षात्कार लेंगे।
आईटीआई के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने दावा किया कि इस दौरान करीब एक हजार युवाओं को नौकरी मिल सकती है, यदि वे कंपनी की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में सफल हो जाते हैं।
इस परीक्षा में आईटीआई पास ट्रेड फिटर, मोटर मेकेनिक, टर्नर, बेल्डर, पेंटर, मशीनिस्ट, आटोमोबाइल, ट्रैक्टर मेकेनिक, सीओई एडवांस (हीट इंजन एंड आटोमोबाइल) पास युवाओं को नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है।
एक हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी!!!ब्यूरो/अमर उजाला, देहरागोपीपुर (कांगड़ा)
EmoticonEmoticon