पति का प्यार पाने के उपाय
यदि आपके आपस में प्रेम नहीं है और पति का प्यार पाने के उपाय चाहते है अवश्य परामर्श करे | पति-पत्नी के बीच नोक-झोंक नहीं हो या नाराजगी, मतभेद और लड़ाई-झगड़े का होना उनके गृहस्थ जीवन का एक हिस्सा होता है। रूठने-मनाने, गिले-शिकवे और मान-मनव्वल से उनके आपसी प्रेम प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है, लेकिन कई बार पति या पत्नी के विरोधी तेवर या नाराजगी काफी हद तक बढ़ जाती है। स्थिति तब और बिगड़ जाती है उनके बीच कोई तीसरा आ जाता है। फिर पति परस्त्री गमन या पत्नी का पर पुरुष के प्रति मोहित होने का बुरा परिणाम दोनों को प्रभावित कर देता है।
किसी औरत के सामने विकट समस्या तब उत्पन्न हो जा जाती है जब उसका पति किसी और स्त्री को चाहने लगता है, या कहें दूसरी महिला के ग्लैमर और प्यार में पड़कर अपनी पत्नी को नजरंदाज कर देता है। ऐसे में पत्नी चाहे तो ज्योतिषीय उपाय या तंत्र-मंत्र और सामान्य टोटके आजमाकर पति का प्यार वापस प्राप्त कर सकती है। जिसके प्रयोग और साधना से पत्नी अपने पति को आकर्षित करने में सफल हो सकती है। इन उपायों से प्रेमी को अपने वश में करने या पे्रम की प्रगाढ़ता बनाए रखने में भी मदद मिल सकती है। आईए जानते हैं कुछ सहजता से इस्तेमल किए जाने वाले सरल उपायः–
कम होने न पाए प्रेमः यदि किसी औरत को एहसास हो जाए कि उसके पति का प्यार कम हो गया है तो वह भगवान श्रीकृष्ण की आराधाना करे और एक आसान-सा टोटका आजमाए। किसी भी शुक्रवार की रात सोने से पहले तीन इलायची ईष्टदेव समेत श्रीकृष्ण को स्मरण कर अपने शरीर से स्पर्श के बाद स्वयं के पास ही कहीं छिपा ले। छिपाने के लिए अपनी साड़ी के पल्लू या दुपट्टे के एक कोने में बांध ले या फिर रूमाल में बांधकर अपने पास रख ले। अगले रोज शनिवार को उसी इलायची को पीसकर आहार के किसी व्यंजन में मिलाकर पति को खिला दे। ऐसा तीन शुक्रवार तक करने के बाद अच्छे परिणाम आ जाते हैं और मंद हो चुका प्रेम का प्रवाह तीव्रता प्राप्त कर लेता है।
छोड़ने की धमकीः अगर पति बार-बार छोड़ देने की धमकी दे, या वह अपनी पत्नी को नजरंदाज कर दूसरी औरत के साथ प्रेमालाप मंे लिप्त हो जाए, तो तिलक के वशीकरण का टोटका अपना सेकती है। इसके लिए नारियल, धतुरे के बीज को कपूर के साथ पीस लें। उसमें शहद मिलाकर प्रतिदिन बिंदी के तौर पर लगाकर पति के सामने जाएं। कुछ दिनों में ही इसका असर इस प्रकार होगा कि पति दोबारा कभी नहीं कहेगा कि वह उसे छोड़ देगा और किसी अन्य स्त्री को जीवनसाथी बना लेगा। इस तिलक वशीकरण के नुस्खे से पति उसके मोहपाश में बंध जाएगा। यहां तक कि तलाक देकर दूसरी स्त्री से विवाह की छूटवाले समाज की स्त्रियां इस नुस्खे को अपना सकती हैं।
सम्मोहन में कमी: पति के आकर्षण में कमी महसूस होने की स्थिति में उसे अपनी ओर सम्मोहित करने के लिए पत्नी को अपनी आकर्षण की क्षमता बढ़ानी चाहिए। इस सिलसिले में एक पके केले में गोराचन मिलकर लेप बनाएं। उस लेप को रात को सोते समय लगाएं। ऐसा सप्ताहभर करने पर गजब का आकर्षण आ जाएगा और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही पति की प्रेमाभियक्ति में ताजगी का एहसास होगा। भावनाओं के आदान-प्रदान में आतुरता बढ़ेगी और प्रेम के भावुक व संवेदनशील क्षण का सुखद एहसास होगा।
परस्त्री का मोहजाल: पति के दूसरी औरत के प्रेम में पड़ने की स्थिति में पत्नी उसे अपने वश में लाने के लिए एक घरेलू टोटका आजमा सकती हैं। इसके लिए पत्नी को चाहिए कि वह गुरुवार या शुक्रवार की आधी रात (करीब 12 बजे) को पति की चोटी के कुछ बाल काट ले। कटे बाल को एक सप्ताह तक घर में ही पति की नजरों से दूर किसी स्थान पर रखे। उसके बाद उसे जला डाले और पैरों से कुचलकर घर से बाहर फेंक दे। इस प्रक्रिया की शुरुआत अगर पत्नी द्वारा माहवारी के दौरान किया जाए तब जल्द अच्छे परिणाम मिलने की संभावना प्रबल हो जाती है। यानि पति का दूसरी औरत के प्रति झुकाव या प्रेमालाप सदा के लिए खत्म हो जाएगा और वह फिर जल्द ही उसकी अपनी पत्नी के प्रति असक्ति भी बढ़ जाएगी।
प्यार की मधुरता के वास्ते: पति को अपने वश में करने के बाद ही उसपर अपना प्यार को सहजता के साथ जताया जा सकता है और प्रेम की प्रगाढ़ता की प्राप्ति हो सकती है। इसके लिए लौंग के साथ टोटका अपनाना चाहिए। शनिवार की आधी रात को पति का 21 बार नाम लेकर लौंग पर फूंक मारें और फिर उसे आग के हवाले कर दें। इस प्रयोग को लगातर सात बार अर्थात सात दिनों तक करने के अद्भुत परिणाम मिलते हैं। आठवें दिन के इस टोटके को आजमाते ही पति के प्यार की मधुरता को काफी शिद्दत और समर्पण के साथ अनुभव किया जा सकता है।
दूसरी औरत के डोरेः यदि पति पर कोई औरत डोरे डाल रही हो और उसे अपना बनाने की कोशिश में हो, तो पति को उसके वश में आने देने से पहले ही उपाय कर लेना चाहिए। ऐसा कर पति को दूसरी औरत के प्रेम-जाल या वासनात्मक फंदे फंसने से बचाया जा सकता है। उनके प्रेम को बाधित कर उन्हें अनैतिक राह पर बढ़ने से रोका जा सकता है। यदि आप अपने पति को सच्चे दिल से चाहती हैं तब प्रत्येक रविवार को अपने सोने के कमरे में गूगल की धूनी जलाकर पति को अपने प्रति आसक्त बना सकती हैं। पति के दिल-दिमाग में अपने सम्मोहन और रूप-गुण की भावना को आत्मविश्वास के साथ भर सकती हैं। यह कार्य पति के प्रति अटूट विश्वास और श्रद्धा के साथ किए जाना चाहिए। यह प्रयोग अप्रत्याशित लाभ देने वाला साबित होगा।
अनावश्यक मतभेदः पति का प्यार के प्यार में कमी कई बार अनावश्यक बातों की वजह से भी आ जाती है। इसके लिए पत्नी को चाहिए कि वह एक शहद की छोटी से शीशी खरीद लाए और उसमें पति के साथ अपनी भी छोटी सी तस्वीर डालकर रात को सोने से पहले तकिए के नीचे दबा दे। इसी के साथ मंत्र ‘‘ ओम कमाख्या देव्याय (पति का नाम) मम वश्यं कुरु कुरु स्वाहा।।’’ का जाप करें।
वश में रखनाः पति को वश में रखने के लिए 43 दिनांे तक चंडी स्त्रोत का विधि-विधान से पाठ करने पर पति चाहे जितना भी दिल-दिमाग से दूर हुआ हो उसे वशीभूत किया जा सकता है। इस प्रयोग के लिए अनुष्ठान को पति की तस्वीर के सामने प्रतिदिन पान का पत्ता रखकर किया जाता है। इसका शुभारंभ शुक्ल पक्ष में किया जाना चाहिए। इसके लिए पान के एक पत्ते पर चंदन और केसर को मिलाकर रखें। उसे लाल कापड़े पर पहले स्थपित मां दुर्गा की प्रतिमा के चरणों में रख दें। उसके बात 43 दिनों तक चंडी स्त्रोत का पाठ करें। पाठ की समाप्ति के बाद पान पर लगे चंदन और केसर का तिलक लगाएं। ऐसा कर पति के समक्ष जाने से पति का पत्नी के प्रति वशीकरण सुनिश्चित है।
पति का प्यार पाने के उपाय के लिए आप तंत्र मंत्र टोन टोटके वशीकरण साधना का प्रयोग कर सकते है | यदि आपके पति के ऊपर बताये गए उपाय का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है तो हमारे प्रेम एक्सपर्ट गुरूजी से संपर्क कर सकते है अवश्य आपकी समश्या का समाधान होगा |
EmoticonEmoticon