राकुल प्रीत सिंह




राकुल बताती हैं, “मैं पहली बार रोमानिया गई थी और हम ट्रांसिल्वेनिया के सिबिउ में शूटिंग कर रहे थे जिसे पिशाचों से जोड़कर देखा जाता है. हमने यहां छह दिन शूटिंग की. वहां आपको हर जगह ड्रैकुला की कहानियां सुनने को मिल जाएंगी, जो आपको डरा कर रख देंगी. किले का आर्किटेक्चर पुरानी दुनिया में ले जाता है. ईंटें गिर रही हैं और रंग भी उतर रहा है.”

ड्रैकुला की कहानियों के बारे में राकुल बताती हैं, “सिबिउ से डेढ़ घंटे की दूरी पर किला है. इस ड्रैकुला की जन्मस्थली माना जाता है. कहानी यहीं से शुरू होती है. हमने किले में दो दिन तक शूट किया, लेकिन मुझे अंदर जाने का समय नहीं मिला था.” टीम ने शहर में दो बड़े चौराहों पर भी शूटिंग की. जहां कई रेस्तरां ड्रैकुला स्पेशल डिश बेचते हैं, “एक ने कहा कि मुझे ड्रैकुला मीट ट्राई करना चाहिए, लेकिन मैं घबरा गई.”
















EmoticonEmoticon